Follow Us:

6 सितंबर से शुरू होगी शिमला से दिल्ली के बीच हवाई सेवा

पी.चंद |

प्रदेश में अढाई वर्ष बाद 6 सितंबर से शिमला और दिल्ली के बीच हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे से अलायंस एयर की सेवाएं शुरू होने जा रही हैं. दिल्ली- शिमला का किराया 2480 रुपये रखा गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक विमान सुबह 6:25 बजे दिल्ली से चलकर 7:35 बजे शिमला पहुंचेगा. जबकि शिमला से दिल्ली के लिए सुबह आठ बजे उड़ान होगी. विमान 9:10 बजे दिल्ली पहुंचेगा. दिल्ली से शिमला जाते वक्त 40 यात्री सवार हो सकेंगे. जबकि दिल्ली लौटते हुए 27 यात्री ही बैठ सकेंगे.

वहीं, जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा ऊंचाई पर स्थित होने के कारण हवा के दबाव के कारण अधिक यात्रियों को जहाज में बैठाया नहीं जा सकता है. इसके अलावा भी अलायंस एयर सैद्धांतिक तौर पर शिमला से धर्मशाला और कुल्लू के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए सहमत हो गया है.

सप्ताह में चार दिन कुल्लू के लिए और तीन दिन धर्मशाला के लिए उड़ान शुरू करने की योजना है. इसकी पुष्टि पर्यटन निगम के प्रबन्ध निदेशक अमित कश्यप ने की है.