प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर के दौरे को लेकर हिमाचल की सीमाओं में भी अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल के जिला चंबा की सीमाएं जम्मू-कश्मीर के साथ लगती हैं। जिसको देखते हुए हिमाचल को भी अलर्ट में रखा गया है। सिख फ़ॉर जस्टिस की धमकियों को लेकर हिमाचल पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी में है। झंडे विवाद के बाद सिख फ़ॉर जस्टिस ने 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झण्डा फ़हराने की चेतावनी दी है।
हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि पीएम मोदी के दौरे को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट किया गया है। पुलिस को हर स्थिति से निपटने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सिख फ़ॉर जस्टिस की धमकियों के खिलाफ पुलिस को लीगल ओपिनियन मिल गया है। पुलिस सिख फ़ॉर जस्टिस के खिलाफ जल्द एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाएगी। सिख फ़ॉर जस्टिस और पन्नू के नाम से लगातार हिमाचल को धमकियां मिलती रही है।