हिमाचल प्रदेश में कल से फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग ने प्रदेश भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हैं. प्रदेश के पांच जिलो में 25 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट हैं. इनमें शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, चंबा, सोलन, सिरमौर और मंडी जिला शामिल हैं. जिसको लेकर पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई हैं. नदी नालों से दूर रहें हैं.
बता दें कि प्रदेश में बारिश से होने वाले नुकसान का दौर जारी है. प्रदेश में भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. बारिश के दौरान कई जगहों पर भूस्खलन से तबाही मची है. अब तक प्रदेश में बारिश के कारण 250 के करीब लोगों की मौत हो चुकी हैं, वहीं 12 लोग लापता है. बारिश से 1210 से ज्यादा करोड़ के नुकसान का आकलन है. वहीं, 6 लोग लापता बताए जा रहे हैं. अकेले मंडी जिले में 13 लोगों जान चली गई है.