हिमाचल में पल-पल मौसम बदल रहा है। कभी भयंकर कोहरा तो कभी मंद सी धूप निकल रही है। इस दौरान समूचा प्रदेश भीषण ठंड की चपेट में आ गया है। ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार दो पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 30 जनवरी से 3 फरवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है।
दरअसल, हिमाचल में पिछले करीब 2 माह से मौसम शुष्क चल रहा है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा। बता दे कि इस दौरान लाहौल स्पीति, चंबा, किन्नओर, मंडी कुल्लू,सिरमौर और शिमला जिले के ऊपरी इलाकों का तापमान माइनस से नीचे चल रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार
पर्यटकों और स्थानीय लोगों से बर्फबारी वाले संवेदनशील इलाकों की यात्रा न करने की अपील की गई है। बीते 24 घंटे के दौरान ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, शिमला और धर्मशाला में दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई।