<p>हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की बैठक रेडक्रॉस की प्रदेश अध्यक्षा डॉ. साधना ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर गत बैठक की समीक्षा की गई और समिति के सदस्यों द्वारा रेडक्रॉस की गतिविधियों के संबंध में विभिन्न अस्पतालों के किए गए दौरों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बैठक में रेडक्रॉस के माध्यम से लगाए जाने वाले वार्षिक मेले की आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डॉ. साधना ठाकुर ने कहा कि रेडक्रॉस के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाई जाने वाली दवाईयों के बारे में सभी सदस्य आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक से संपर्क करें, ताकि रेडक्रॉस के माध्यम से सही दवाईयां जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों को जनऔषधी केन्द्रों से अधिक से अधिक दवाईयां दिलाई जाएं।</p>
<p>उन्होंने सभी सदस्यों से आह्वान किया कि अपने क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल को गोद लें और उसे रेडक्रॉस के माध्यम से मॉडल स्कूल बनाने के लिए कार्य किया जाए, जिसके लिए संत स्कूल में स्वच्छता, नशे के प्रति जागरूकता, डेंटल हाईजीन इत्यादि के बारे में बच्चों को जागरूक किया जाए। गोद लिए जाने वाले स्कूलों के बार-बार दौरे कर उनमें चलाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों को रिकॉर्ड भी किया जाए, ताकि उन्हें मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा सके। स्कूलों में बच्चों के साथ उनके माता-पिता की भी काउंसलिंग की जाए, ताकि बच्चों की रूचि के अनुसार उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा सके।</p>
<p>डॉ. साधना ने रेडक्रॉस समिति के सदस्यों से आह्वान किया कि स्कूलों में जाकर वहां पाई जाने वाली विभिन्न समस्याओं की पहचान करें और उनका रेडक्रॉस के माध्यम से समाधान करने का प्रयास किया जाना चाहिए। किसी स्कूल में अध्यापकों की कमी पाई जाती है तो संबंधित विषय विशेषज्ञ की सेवाएं स्कूलों में बच्चों को उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएं, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। स्कूलों में गरीब वर्ग के बच्चों की पहचान की जाए, ताकि रेडक्रॉस के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान कर उनकी पढ़ाई पूरी करने में सहयोग किया जा सके और इस कार्य में गति लाई जाए।</p>
<p>डॉ. साधना ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों को पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर बनाने के लिए विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में पौधारोपण अभियान के अंतर्गत मंडी जिला के नेरचैक मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज और कांगड़ा जिला के टांडा मेडिकल कॉलेज में विभिन्न औषधीय पौधों का रोपण किया गया है जिसमें पंचवटी के पौधों सहित विभिन्न प्रकार के लगभग 200 पौधे लगाए गए हैं। जिला स्तर पर लगाए जाने वाले रेडक्रॉस मेलों को जिला से बाहर निकालकर उप-मण्डल और ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया जाए ताकि इन मेलों को गांव तक पहुंचा जा सके। उन्होंने बताया कि जिला मंडी में जिला स्तर पर मनाया जाने वाला रेडक्रॉस मेला इस साल सुदंरनगर उप-मण्डल में मनाया जाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों से रेडक्रॉस से अधिक से अधिक सदस्य जोड़ने का आह्वान भी किया।</p>
<p> </p>
<p> </p>
Fatal Accident in Rohru Chidgaon: शिमला जिले के रोहड़ू-चिड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे…
एचपीयू चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) शुरू करने की तैयारी में है। यह…
Ashish Chaudhary marriage with Imunagambi: अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज सुंदरनगर के आशीष चौधरी ने मणिपुर की इमुनागांबी…
हिमाचल प्रदेश की क्रैक अकादमी 6,800 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाने के…
75th Constitution Day: जिला भाजपा हमीरपुर की उपाध्यक्ष उषा बिरला ने 75वें संविधान दिवस पर…
TCP Unauthorized Construction: हिमाचल प्रदेश के नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) अधिनियम 1977 के तहत…