Follow Us:

18 करोड़ 86 लाख की राशि प्रभावित परिवारों को राहत व पुनर्वास के लिए की जा रही प्रदान: राजेश धर्माणी

डेस्क |

जिला बिलासपुर में भारी बारिश के कारण प्रभावित परिवारों को राहत व पुनर्वास के लिए 18 करोड़ 86 लाख रुपए की राशि प्रदान की जा रही है यह जानकारी घुमारवीं क्षेत्र के विधायक राजेश धर्मानी में आज घुमारवीं के बम्म क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान का जायजा देते हुए अपने प्रवास के दौरान दी
उन्होंने कहा कि जिला में भारी बरसात से सार्वजनिक संपत्ति सड़कों घरो व डगों को भारी नुकसान हुआ है इसके अतिरिक्त खेतों का सरकारी संपत्ति का भी नुकसान हुआ है

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार प्रभावित परिवारों के पुनर्वास मरम्मत और राहत के लिए सक्रियता से गंभीर प्रयास कर रही है साथ ही उन्होंने अधिकारी और कर्मचारियों की तारीफ करते हुए
बताया कि बिलासपुर ऐसा पहला जिला है जहां इतने कम समय में लोगों के नुकसान का रिपोर्ट वितरित कर लोगों को मुआवजा दिया जा रहा हैं।

अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द क्षेत्र में सड़कों डंगों व अन्य नुकसान को पुनर्स्थापित करने के लिए त्वरित कार्रवाई करें उन्होंने लोक निर्माण विभाग व संबंधित पंचायत को कार्य की पूर्ति के लिए सक्रियता के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए

कोटलुब्राहमना पंचायत के डून गांव के समाजसेवी पंडित कांशी राम ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए ₹ 1 लाख की राशि का चेक विधायक को भेंट किया उन्होंने काशीराम का आभार व्यक्त करते हुए लोगों से भी अपील की कि संकट की इस घड़ी में अधिक से अधिक लोग सहायता के लिए आगे हैं वह अपने आप को इस पुनीत कार्य से जुड़े

इस अवसर पर बम पंचायत प्रधान मनीष गर्ग ,स्लोह पंचायत प्रधान संदीप शर्मा ,पन्तेहडा पंचायत प्रधान नीरज शर्मा ,बम उप प्रधान संजय शर्मा, वार्ड मेंबर संजय शर्मा, अंबोड़ पंचायत प्रधान नंदलाल बम्म पंचायत वार्ड सदस्य कपिलदेव शर्मा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.