हिमाचल

आंगनबाड़ी व मिड डे मील का प्रतिनिधिमंडल CM सुक्खू से मिले

भारतवर्ष में 26 नवंबर संविधान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। वही इस मौके पर सीटू के बेनर तले आंगनबाड़ी व मिड डे मील ने वेतन विसंगति व नियमतिकरण की मांग को लेकर CM सुक्खू को मांग पत्र सौंपा। लम्बे समय से मिड डे मील व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इस मांग को लेकर संघर्षरत है।

रविवार को चौड़ा मैदान में संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संगठनों ने मांगो को लेकर CM को ज्ञापन सौंपा।वहीं सीटू के राज्यसचिव जगत राम ने वनमित्र की भर्तियों में आरक्षण की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई।

आंगनबाड़ी हैल्पर वर्कर यूनियन महासचिव वीना शर्मा ने कहा कि आज सरकार के समक्ष उन्होंने नियमतिकरण की मांग सहित ग्रेच्यूटी का मुद्दा उठाते हुए ज्ञापन सौंपा है साथ ही हरियाणा की तर्ज पर वेतन प्रदान किये जाने की मांग भी CM के समक्ष रखी गयी है.

उन्होंने कहा कि अगस्त माह में आंगनबाड़ी भर्ती में हेल्पर्स की पदोन्नति को लेकर संशोधन किया है उस संशोधन में सुधार कर पुराने नियम को लागू किया जाए।पेंशन की मांग भी उठाई गई है। इसके साथ ही प्री प्राइमरी में आंगनवाड़ी की नियुक्ति की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई है और सरकार से उम्मीद है कि इन मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा।

वहीं सीटू के राज्याध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा कि CM सुक्खू के समक्ष आज आंगनबाड़ी व मिड डे मील की मांगों को लेकर प्रतिनिधिनिधिमण्डल मिला है और मांग उठाई गई है कि आंगनवाड़ी वर्कर का नियमितीकरण होना चाहिए। उन्हें ग्रेच्युटी की सुविधा प्रदान की जाए।

आंगनवाडी में हेल्पर की भर्ती के लिए जो संशोधन किया गया जिसमें पदोन्नति की आयु सीमा बधाई गई है।उस संशोधन को वापिस लिया जाए। जिसपर मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए माना है कि इस पर जल्द विचार कर इसे दुरुस्त किया जाएगा।वहीं मिड डे मील के एडजस्टमेंट और नियमतिकरण पर भी मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर सीटू के राज्य महासचिव जगत राम ने मुख्यमंत्री के समक्ष भर्तियों में आरक्षण को ठीक ढंग से लागू करने की मांग को उठाते हुए कहा कि प्रदेश में आरक्षण सही प्रकार से लागू नही हो रहा है।उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार ने 2061 वन मित्र की भर्तियां निकाली गई हैं जिसमे आरक्षण लागू नही किया गया है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट फ़ाइल किया है कि 40 दिन से ऊपर जैसे भी भर्ती हो उसमें आरक्षण लागू होना चाहिए ।उन्होंने कहा कि इसे मुख्यमंत्री से उम्मीद करते है इसे लागू किया जाएगा। जगतराम ने कहा कि अगर इसे लागू नही किया जाता तो उच्च न्यायालय में इसके विरोध में जाएंगे और इस पर स्टे लिया जाएगा।

Kritika

Recent Posts

उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया विचाराधीन कैदी फरार

  UNA: जिला कारागार बनगढ़ से उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया विचाराधीन कैदी…

1 hour ago

लापता लेडीज ऑस्कर के लिए नामांकित

  Chennai, Agencies: किरण राव की ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर पुरस्कार 2025 के लिए भारत…

2 hours ago

हिमाचल में किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर 1100 में मिलेंगे साइकल-हल

  Hamirpur:  प्रदेश में किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर साइकल-हल प्रदान किए जाएंगे। 2200…

3 hours ago

संजौली कॉलेज में SFI कार्यकर्ताओं और पुलिस बल में धक्का- मुक्की

  Shimla: 6 छात्र नेताओं के निष्कासन का मामला तूल पकड़ गया है। तनाव बढ़…

4 hours ago

कैसे मूर्ख व्यक्ति को संसद भेजा, नेगी का कंगना पर करारा जवाब

Shimla : हिमाचल के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कंगना पर निशाना साधा है।…

4 hours ago

सितंबर में तपे पहाड़: शिमला 29 तो ऊना, कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर में पारा 35 के पार

  सितंबर माह में जून जैसी गर्मी का अहसास  25 रात से भारी बारिश का …

4 hours ago