असंगठित क्षेत्र के सभी कामगारों को हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत करवाने के लिए अभियान शुरू होगा। इसके साथ ही जो कामगार पंजीकरण शुल्क और प्रीमियम देने में असमर्थ होंगेए उनका शुल्क भी सांसद अनुराग ठाकुर भरेंगे।
यह बात रैली जजरी और दलचेहड़ा में श्रम विभाग की ओर से कामगारों के लिए आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे सांसद अनुराग ठाकुर ने कही। अनुराग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। इन योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों और पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर सांसद अनुराग ठाकुर ने कामगारों को वाशिंग मशीनें भी वितरित कीं। वहीं रैली जजरी और कलवाल पंचायतों में विकास कार्यों के लिए सांसद निधी से तीन-तीन लाख की राशि भी स्वीकृत की गई।