<p>जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी संजय शर्मा ने जानकारी दी है कि युवा सेवा एवं खेल विभाग कांगड़ा द्वारा राज्य युवा बोर्ड के माध्यम से पहले की तरह इस वित्त वर्ष में भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं में कौशल विकास हेतु एक साल का निःशुल्क कम्पयूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। उन्होंने बताया कि साल 2019-20 में जिला कांगड़ा से 7 युवाओं को एक साल का कम्पयूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।</p>
<p>शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षणार्थी की आयु 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास होने के अलावा घर से कोई भी व्यक्ति सरकारी और अर्ध-सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए। प्रशिक्षणार्थी के घर की सालाना आय 2 लाख से कम होनी चाहिए। कार्यक्रम में ग्रामीण युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण को बीच में ही न छोड़ दे इसके लिए उनसे शपथ पत्र लिया जाएगा। जिन युवाओं को पहले यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया है उन्हें दोबारा चयनित नहीं किया जाएगा।</p>
<p>उन्होंने बताया कि युवाओं को यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग और कम्पयूटर कक्षाओं के मान्यता प्राप्त संस्थानों से करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नियमित पढ़ाई करने वाले छात्र प्रशिक्षण के लिए आवेदन न करें। इच्छुक एवं पात्र युवा अपना आवेदन, शैक्षिणक योग्यता प्रमाण पत्र, इनकम प्रमाण पत्र, नौकरी रहित परिवार प्रमाण पत्र, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, संपर्क और दूरभाष नंबर सहित खेल परिसर (इन्डोर स्टेडियम) धर्मशाला स्थित जिला युवा एवं खेल अधिकारी कार्यालय में 16 सितम्बर, 2019 सायं 4 बजे तक जमा करवाएं। प्रशिक्षणार्थियों के चयन हेतू प्रमाण पत्र सत्यापन और व्यक्तिगत साक्षात्कार 18 सितंबर 2019 को सुबह 10:30 बजे खेल कार्यालय में होगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01892-222317 पर सम्पर्क किया जा सकता है।</p>
Tribal Areas Development: राजस्व एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज धर्मशाला के सर्किट…
HPRCA Final Results 2024: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने बुधवार को चार अलग-अलग…
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…