Jalori Pass Tunnel Approval: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में प्रस्तावित जलोड़ी जोत और भूभू जोत टनल निर्माण को केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद क्षेत्रीय विकास और पर्यटन को नई दिशा मिलने की उम्मीद जगी है। जलोड़ी जोत टनल की अलाइनमेंट को हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई है, जिसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया।
जयराम ठाकुर ने कहा कि जलोड़ी जोत टनल, जिसकी लंबाई 4.2 किमी होगी, पर लगभग 1000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह टनल बंजार और आनी क्षेत्र को सालभर जिला मुख्यालय से जोड़ेगी, जिससे क्षेत्रीय पर्यटन को नई पहचान मिलेगी। उन्होंने बताया कि सोझा गांव के निवासियों की आपत्ति को ध्यान में रखते हुए टनल की अलाइनमेंट में बदलाव किया गया है।
भूभू जोत टनल को भी केंद्र सरकार ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानते हुए स्वीकृति दी है। यह टनल मंडी और कुल्लू जिलों को जोड़ने के साथ-साथ पर्यटन कारोबार को बढ़ावा देगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री पूर्व भाजपा सरकार के शुरू किए प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन का श्रेय लेने की होड़ में हैं। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार केंद्र से बड़े प्रोजेक्ट के लिए प्रपोजल तक नहीं भेज पा रही है।
बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी जलोड़ी जोत टनल के निर्माण के लिए केंद्र सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सोझा गांव के निवासियों की समस्याओं को सुनकर समाधान निकाला गया, और अब नई अलाइनमेंट से सभी लोग संतुष्ट हैं।
टनल निर्माण के पीछे स्वर्गीय सांसद रामस्वरूप शर्मा के योगदान को भी सराहा गया। उन्होंने इस मुद्दे को कई बार केंद्र में उठाया था।
जलोड़ी और भूभू जोत टनल निर्माण से बंजार, आनी, मंडी और कुल्लू क्षेत्रों को न केवल यातायात सुविधाओं में सुधार मिलेगा बल्कि पर्यटन उद्योग को भी नई ऊंचाइयां हासिल होंगी।
Himachal electricity subsidy appeal.: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के साधन…
कुल्लू जिले के बंजार के तांदी गांव में आग लगने से 17 मकान और 6…
Banikhet hotel manager death: हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी में नए साल की…
Solan school director murder: सोलन जिले में नए साल के पहले दिन एक दिल दहलाने…
₹1 crore water fraud Theog: शिमला जिला के ठियोग उपमंडल में पानी की सप्लाई के…
Theog car accident New Year: हिमाचल प्रदेश के ठियोग के मत्याना क्षेत्र में नए साल…