Arun Kumar Sankhyan HAS exam : झंडूता के नायब तहसीलदार अरुण कुमार संख्यान ने कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एच्.ए.एस.) 2024 की परीक्षा में सफलता हासिल की है। अरुण कुमार संख्यान, जो ग्राम पंचायत डाहड, तहसील झंडूता, जिला बिलासपुर के रहने वाले हैं, ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ पाठशाला डाहड से प्राप्त की और बाद में हिमाचल विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की।
अरुण वर्तमान में राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं और इस परीक्षा को उन्होंने पहले प्रयास में ही उतीर्ण किया था। इससे पहले उन्होंने हिमाचल प्रदेश अलाइड परीक्षा 2021 में सफलता प्राप्त की थी, जिसके बाद उन्हें ऑडिट इंस्पेक्टर की नौकरी मिली थी।
अरुण की माता गृहिणी हैं, जबकि उनके पिता रिटायर्ड जे.बी.टी. अध्यापक हैं। अरुण ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और बहनों को दिया है। वह दो बार यूपीएससी की मेन्स परीक्षा भी दे चुके हैं और उनका अगला लक्ष्य यूपीएससी परीक्षा को उतीर्ण करना है।
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने मुख्यमंत्री सुक्खू की अपील पर बिजली सब्सिडी छोड़ने का निर्णय…
Jabna Chauhan Joins Congress: देश की सबसे कम उम्र की चर्चित मंडी जिला की पंचायत…
Top 20 Science Reports India: 31वें राष्ट्र स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन 2023 में हिमाचल प्रदेश…
Lohri Celebration Dharamshala: धर्मशाला में कोतवाली व्यापार मंडल की ओर से 13 जनवरी को…
Mandi Youth Exchange Program: मंडी में 9 से 13 जनवरी 2025 तक संस्कृति सदन (कांगनीधार)…
डॉ० हेमराज राणा दुबई में अंतरराष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में शोध-पत्र वाचन करेंगे सम्मेलन 10-11 जनवरी…