HMPV virus Himachal : देशभर में हयूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) के मामलों की बढ़ती संख्या के बीच हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने वायरस से संबंधित मामलों पर सतर्कता बढ़ा दी है। सर्दी, खांसी, बुखार और कफ के गंभीर लक्षण वाले मरीजों को अब आरटीपीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के आदेश के तहत, अस्पतालों में इन मरीजों की निगरानी शुरू कर दी गई है और उनके लिए विशेष वार्ड की व्यवस्था की जा रही है। वायरस के संक्रमण की पुष्टि न होने पर अन्य प्रकार के टेस्ट भी किए जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि वे इन्फ्लूएंजा और गंभीर तीव्र श्वसन संबंधित रोगियों पर विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा, बाहरी राज्यों से हिमाचल प्रदेश आने वाले व्यक्तियों पर भी नजर रखी जाएगी। स्वास्थ्य सचिव एम सुधा ने इस बारे में सभी मेडिकल कॉलेजों और जिलों के चिकित्सा अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक की और संक्रमण की स्थिति पर चर्चा की। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने इसे सामान्य वायरस बताया है और इससे घबराने की आवश्यकता नहीं बताई। वायरस का मुख्य लक्षण खांसी, बुखार, नाक बंद होना, और गंभीर मामलों में सांस का फूलना है। यह वायरस खांसने, छींकने और हाथ मिलाने से फैलता है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अगर वे इन लक्षणों का अनुभव करते हैं, तो वे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाएं।
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने मुख्यमंत्री सुक्खू की अपील पर बिजली सब्सिडी छोड़ने का निर्णय…
Jabna Chauhan Joins Congress: देश की सबसे कम उम्र की चर्चित मंडी जिला की पंचायत…
Top 20 Science Reports India: 31वें राष्ट्र स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन 2023 में हिमाचल प्रदेश…
Lohri Celebration Dharamshala: धर्मशाला में कोतवाली व्यापार मंडल की ओर से 13 जनवरी को…
Mandi Youth Exchange Program: मंडी में 9 से 13 जनवरी 2025 तक संस्कृति सदन (कांगनीधार)…
डॉ० हेमराज राणा दुबई में अंतरराष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में शोध-पत्र वाचन करेंगे सम्मेलन 10-11 जनवरी…