- काम के दौरान हादसे में बिजली कर्मचारी की मौत, सुजानपुर के जंगल गांव के रहने वाले 28 वर्षीय पंकेश कुमार की बिजली के पोल से गिरकर मृत्यु।
- फ्यूज लगाते समय हुआ हादसा, करंट लगने या गिरने से मौत की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी।
- विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने दी सांत्वना, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन।
Electricity Worker Dies in Himachal: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुजानपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बिजली विभाग में कार्यरत 28 वर्षीय असिस्टेंट लाइनमैन पंकेश कुमार की काम के दौरान मौत हो गई। वह जंगल गांव का रहने वाला था और विद्युत विभाग के पटलांदर सेक्शन में तैनात था।
सुबह करीब 9:30 बजे चरोट गांव में ओवरहेड ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ने की सूचना मिली, जिस पर पंकेश अकेले मौके पर पहुंचा। जब वह फ्यूज लगा रहा था, तभी अचानक बिजली के पोल से नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत सुजानपुर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पंकेश की मौत करंट लगने से हुई या पोल से गिरने के कारण। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी। हादसे के बाद विद्युत विभाग के सहायक अभियंता (एसडीओ) चंद्राकर ठाकुर ने कहा कि विभाग मामले की जांच कर रहा है और उचित कदम उठाए जाएंगे।
घटना की सूचना मिलते ही सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह अस्पताल पहुंचे और मृतक के माता-पिता से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने शोकाकुल परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
मृतक पंकेश कुमार अविवाहित था और उसके परिवार में माता-पिता और एक बड़ा भाई हैं। उसके चचेरे भाई ने बताया कि घर में उसकी शादी की बातचीत चल रही थी, लेकिन इस दुखद घटना ने परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है। बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और विभाग से सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की है।