हिमाचल

गर्लफ्रेंड की हत्या कर लाश को बैग में पैक कर ठिकाने लगाने का प्रयास

हिमाचल प्रदेश को भले ही शांत राज्य माना जाता हो, लेकिन यहां भी अब लगातार मर्डर के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. अब ताजा मामला मनाली में देखने को मिल रहा है। शहर के एक होटल में बुधवार को हरियाणा के युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी।

इसके बाद उसने युवती की लाश को बैग में पैक कर ठिकाने लगाने का प्रयास किया। लेकिन बैग का वजन काफी भारी होने से होटल स्टाफ को शक हो गया और उन्होंने पुलिस बुला ली। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। कुल्लू के एसपी डॉक्टर गोकुलचंद्रन कार्तिकेयन ने मामले की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार मनाली घूमने आए एक युवक और युवती होटल में रुके हुए थे.

इस दौरान युवक ने अपने साथ घूमने आई युवती की हत्या कर दी. हत्या किस मकसद से की इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि हत्या आरोपित युवक विनोद ठाकुर युवती का ही प्रेमी है। दोनों लगभग चार साल से एक-दूसरे को जानते थे।
युवती मध्य प्रदेश की रहने वाली है और 13 मई को अपने दोस्त के साथ मनाली घूमने आई थी।

आधार कार्ड के अनुसार दोनों की पहचान विनोद और शीतल के रूप में हुई है। पुलिस होटल के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है. दरअसल बुधवार शाम को विनोद मनाली से जब लौट रहा था और उसने होटल से वोल्वो बस स्टैंड जाने के लिए गाड़ी मंगवाई.
जाते वक्त वह अकेला ही था और इस दौरान जब वह बैग को गाड़ी की डिक्की में डाल रहा था तो स्टाफ को बैग का काफी ज्यादा वजन होने के चलते शक हुआ.
इस पर होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो लड़की शीतल का शव बरामद हुआ.
कुल्लू के एसपी ने मामले के बारे में बताया कि पुलिस जांच कर रही है. वहीं पुलिस जांच में युवती के गले पर निशान मिले हैं। आशंका है कि गला दबाकर हत्या की गई है।
फिलहाल, बताया जा रहा है कि युवक युवती के शव को बैग में डालकर ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहा था. हालांकि, पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में पांच दिन में यह दूसरा हत्याकांड है. इससे पहले, पतलीकूहल के माहिला में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी थी।
मनाली में इस तरह की वारदातों से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Kritika

Recent Posts

संजौली मस्जिद विवाद : चार अलग-अलग मामलों में 185 आरोपी बनाए,एफआईआर में भाजपा के राज्य कोषाध्यक्ष, विहिप के प्रांत मंत्री भी नामजद

  समाचार फर्स्‍ट नेटवर्क Shimla: संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में प्रदर्शन करने…

2 hours ago

खुला नौकरियों का पिटारा: नगरोटा में ही 5000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य: बाली

 सिटी ग्रुप ने आयोजित किया रोजगार मेला, 300 का हुआ चयन 35 कंपनियों ने लिया…

6 hours ago

हमीरपुर में गणेश विसर्जन की धूम

  Hamirpur: गणेश महोत्सव के आयोजन के दौरान अंतिम दिन गणेश मूर्ति के विसर्जन से…

8 hours ago

उचित पोषण के लिए दैनिक आहार में विविधता जरूरी: सीडीपीओ

  Hamirpur:महिला एवं बाल विकास विभाग ने राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य पर सोमवार को…

8 hours ago

हमीरपुर में सदस्यता अभियान पकड़ेगा रफतार, कश्‍यप ने ली बैठक

  Hamirpur: भारतीय जनता पार्टी का देश भर में चला सदस्यता अभियान हिमाचल में भी…

8 hours ago

रंगस स्कूल के विद्यार्थियों को समझाए मौलिक कर्तव्य

  Hamirpur:जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य…

8 hours ago