केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रशासनिक सुधार ओर लोक शिकायत विभाग ने ई-गवर्नेंस में जिला स्तरीय पहले के लिए बद्दी जिला पुलिस को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सिल्वर मेडल से सम्मानित किया है। बद्दी पुलिस के ‘थर्ड आई एविडेंस बेस्ड पुलिसिंग/गवर्नेंस विद सीसीटीवी सर्विलेंस मैट्रिक्स इन इंडस्ट्रियल हब बीबीएन‘ योजना के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया।
ये अवार्ड हैदराबाद में आयोजित दो दिवसीय 24 वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन के दौरान दिया गया। केंद्रीय कार्मिक, जन शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एसपी बद्दी रहे आईपीएस अधिकारी रोहित मालपानी और उनकी टीम को मेडल, ट्रॉफी और एक लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।
हिमाचल पुलिस ने औद्योगिक नगरी में बेहतर निगरानी और जांच के लिए बद्दी पुलिस जिले में सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछा दिया है।
डिजीपी संजय कुंडू ने हाल में ही कहा था कि ये एक बड़ी उपलब्धि है कि हम औद्योगिक इकाइयों की मदद से इस योजना को सफलता से लागू कर पाए। इसके चलते 5,000 औद्योगिक इकाइयों वाले इस क्षेत्र में कत्ल, लूटपाट जैसे जुर्म हल हो सके। उन्होंने एसपी रोहित मालपानी को इस योजना के सही तरीके के लागू करवाने पर बधाई भी दी। डीजीपी ने कहा कि अब इन योजनाओं प्रदेश के बाकी शहरों में भी लागू किया जाएगा।
आपको बता दे कि ‘तीसरी आंख’ योजना के अंतर्गत बद्दी पुलिस जिले में 2,038 सीसीटीवी केमरे लगाए गए थे। इन में से 1,845 पब्लिक प्राइवेट मॉडल के तहत 2.45 करोड़ रुपये की लागत से लगाए गए थे। योजना सुचारु रूप से चले इसके लिए 24X7 विंग का भी गठन किया गया। कैमरों को गूगल मैप के साथ जियो-टैग किया गया और वाहनों पर लगे कैमरों से निगरानी भी रखी गई।
इस योजना के चलते बद्दी में लूटपाट के मामलों में 2020 में 2018 के मुकाबले 37 प्रतिशत की कमी आई थी। और तो और 2018 में जंहा 21.84 मामलों में ही चोरी हुआ सम्मान वापस होता था 2020 में ये आंकड़ा बढ़ कर 77.10 पर पहुंच गया।
Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…