➤ बड़सर क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों से दो युवकों से चिट्टा बरामद
➤ भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के रिश्तेदार की गिरफ्तारी से मचा राजनीतिक हलचल
➤ आरोपियों से चिट्टा और वेइंग मशीन बरामद, तस्करी एंगल की जांच
हमीरपुर/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बड़सर क्षेत्र में नशे के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। इन मामलों में भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के रिश्तेदार का नाम सामने आने से क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है।
पहली कार्रवाई के तहत गलोड़ क्षेत्र में गश्त के दौरान शुभम शर्मा (26) पुत्र राकेश कुमार, निवासी गांव औक, डाकघर कनोह, तहसील बड़सर को संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
दूसरे मामले में पुलिस ने समलेहड़ा जंगल क्षेत्र से आकाश शर्मा (27) पुत्र वाल कृष्ण शर्मा, निवासी गांव नेरी, डाकघर जौड़े अंब, तहसील बड़सर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक ग्राम चिट्टा और एक वेइंग मशीन बरामद की गई। आकाश शर्मा भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के साले का बेटा बताया जा रहा है, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया है।
पुलिस के अनुसार, वेइंग मशीन मिलने के बाद चिट्टा तस्करी के पहलू को भी जांच में शामिल किया गया है। दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर बलबीर ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों से एक-एक ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है और मामले की गहन जांच जारी है। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने क्षेत्र में नशे के बढ़ते खतरे को लेकर चिंता और गहरा कर दिया है।



