Follow Us:

बड़सर विधायक का औचक निरीक्षण, पेयजल योजना में गंदगी देखकर लगाई अफसरों की क्‍लास

  • विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने सहेली भेबड़ पेयजल स्कीम का किया औचक निरीक्षण, गंदगी और अव्यवस्थाओं का खुलासा।
  • जलशक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, कहा- जलजनित रोग फैलने का खतरा।
  • विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा मुद्दा, बड़सर में अभियंता और सहायक अभियंता के पद खाली।

Sehali Bhebad Water Scheme Issue: बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने सोमवार को सहेली भेबड़ पेयजल योजना का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने भारी अव्यवस्थाएं पाईं। योजना के चारों ओर गंदगी फैली हुई थी, जिससे जलजनित रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है

विधायक ने आईपीएच विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्थानीय अधिकारियों को कई बार निरीक्षण के निर्देश दिए गए थे, लेकिन वे इसे लागू करने में पूरी तरह विफल रहे। उन्होंने विभाग की लापरवाही को जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ करार दिया।

गंदे पानी की शिकायतों के बाद निरीक्षण


विधायक लखनपाल ने बताया कि सहेली, भीबड़ और बड़ागांव के लोगों ने गंदे पानी की शिकायतें की थीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि पेयजल योजना की साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा गया है। उन्होंने कहा कि आईपीएच विभाग के अधिकारियों को इस समस्या से कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई

विधानसभा में उठेगा मामला


विधायक ने कहा कि पेयजल स्कीम के सही रखरखाव में गंभीर लापरवाही हो रही है, जिसे वह आगामी विधानसभा सत्र में उठाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में अधिशासी अभियंता और सहायक अधिशासी अभियंता के पद कई महीनों से खाली पड़े हैं, जिससे विभाग में प्रशासनिक अव्यवस्था बनी हुई है

क्या बोले विधायक?


इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा, “जनता की बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग को जवाब देना होगा। अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम इसे विधानसभा में गंभीरता से उठाएंगे।”

यह मामला क्षेत्र में जल आपूर्ति की गुणवत्ता और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। अब देखना होगा कि विधानसभा में इस पर क्या कार्रवाई होती है।