Follow Us:

बघाट बैंक लोन रिकवरी मामला: 3.50 करोड़ नहीं चुकाने पर दूसरी गिरफ्तारी

बघाट बैंक लोन रिकवरी में दूसरी गिरफ्तारी
3.50 करोड़ रुपये की देनदारी वाला डिफाल्टर गिरफ्तार
एक लाख का चेक जमा कर गिरफ्तारी वारंट सस्पेंड


सोलन जिले की बघाट बैंक में लोन रिकवरी मामले में पुलिस ने शनिवार को दूसरी गिरफ्तारी की। डिफाल्टर रविंदर नाथ पर लगभग 3.50 करोड़ रुपये की देनदारी है। पुलिस टीम ने आरोपी को कंडाघाट क्षेत्र से गिरफ्तार कर सहायक पंजीयक की अदालत में पेश किया। अदालत में आरोपी ने 1 लाख रुपये का चेक जमा कर दिया और अपनी संपत्तियां बेचकर शेष राशि चुकाने का आश्वासन दिया। इसके बाद अदालत ने गिरफ्तारी वारंट को फिलहाल सस्पेंड कर दिया।

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन की अदालत ने आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। आरोपी ने 2013 में व्यापारिक उद्देश्य के लिए बघाट बैंक से ऋण लिया था, लेकिन निश्चित समय में इसे चुकता नहीं किया गया। इस पर बैंक ने उसे डिफाल्टर घोषित कर दिया। आज ब्याज सहित कुल देनदारी 3,49,26,957 रुपये पहुंच चुकी है।

बार बार नोटिस जारी होने के बावजूद आरोपी अदालत में पेश नहीं हो रहा था। जिसके बाद  कंडाघाट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। उधर सहायक पंजीयक गिरीश नड्डा ने बताया कि आरोपी ने अदालत में उपस्थित होकर लोन चुकाने की हामी भरी है, जिसके चलते उसे राहत दी गई।

बैंक की लापरवाही भी उजागर
जांच में यह भी सामने आया है कि बैंक ने भी कई वर्ष तक कार्रवाई में देरी की। 2013 से अब तक न तो रिकवरी हुई और न ही बैंक ने सख्त कदम उठाए, जिसके चलते देनदारी करोड़ों में पहुंच गई।

35 डिफाल्टरों पर गिरफ्तारी वारंट
अब तक सहायक पंजीयक कार्यालय की ओर से 35 डिफाल्टरों को वारंट जारी किए जा चुके हैं।
शनिवार को ही 13 डिफाल्टरों के खिलाफ नए वारंट जारी किए गए। करीब 200 फाइलें कोर्ट में लंबित हैं और इन सभी पर जल्द कानूनी कार्रवाई होना तय है।