Follow Us:

हादसे के बाद जागा प्रशासन, गोबिंद सागर झील किनारे जाने पर लगाया प्रतिबंध

डेस्क |

ऊना जिले में गोबिंद सागर झील में डूबने से सात युवकों की मौत के बाद प्रशासन जागा है. ऊना जिला प्रशासन ने अंदरौली में गोबिंद सागर झील के किनारे जाने पर आगामी आदेश तक पाबंदी लगा दी है. साथ ही गोबिंद सागर झील किनारे चिन्हित जगहों पर पुलिस की तैनाती होगी.

झील किनारे पर चेतावनी बोर्ड, बैनर लगाए जाएंगे. डीसी राघव शर्मा ने यह आदेश जारी किए हैं. आदेशों के अनुसार अंदरौली में गोबिंद सागर झील में उतरने व किनारों पर जाने की पूरी तरह मनाही रहेगी. ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे.

अकसर लोग नहाने के लिए झील में उतरते हैं और गहराई का सही अंदाजा न होने के कारण मौत के मुंह में चले जाते हैं. बहरहाल सरकारी आदेश तो हो गया है लेकिन इसकी अनुपालना करवाने में प्रशासन कितना कामयाब होता है ये आने वाला समय ही बताएगा.