हिमाचल में जहां बारिश का कहर जारी है. वहीं ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते प्रशासन ने आगामी आदेश तक रिवर राफ्टिंग पर रोक लगा दी है.
इस संबंध में जिला पर्यटन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. विभाग का कहना है कि ब्यास नदी में पानी का जलस्तर काफी अधिक बढ़ गया है. इसके चलते जलस्तर कम होने तक राफ्टिंग बंद रखी जाएगी. इस संबंध में रिवर राफ्टिंग करवाने संघों को भी सूचित कर दिया है.
वहीं, कुल्लू जिले में रिवर राफ्टिंग का क्रेज सैलानियों में खूब देखने के मिलता है. कुल्लू में करीब 3000 इस कारोबार से जुड़े हैं. जिला पर्यटक विकास अधिकारी सुनैना शर्मा ने कहा कि ब्यास में स्थिति सामान्य होने पर गतिविधि शुरू हो सकेंगी