➤ 12–15 लोगों ने टैक्सी रोककर युवक से की बेरहमी से मारपीट
➤ इलाज के दौरान कुल्लू में युवक की मौत
➤ पुलिस ने 5 आरोपियों को लिया हिरासत में
थाना बंजार क्षेत्र के अंतर्गत जिभी–गाड़ागुशैणी मार्ग पर 7 जनवरी 2026 को हुई मारपीट की घटना में एक युवक की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने धारा 126(2), 115(2), 3(5) और बाद में 103 BNS के तहत मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता लवली (22), टैक्सी चालक HR-56C-2096 ने बताया कि उसकी टैक्सी दीपक कुमार झा ने चंडीगढ़ से जिभी आने के लिए बुक की थी। 7 जनवरी को गाड़ागुशैणी से वापसी के दौरान वाहू नामक स्थान पर 12–15 अज्ञात लोगों ने गाड़ी रोककर दीपक के साथ मारपीट की।
घटना के बाद जब दोनों जिभी पहुंचे, तो दो लोग बाइक पर आए और उन्हें फिर से गाड़ागुशैणी ले गए। वहां मौजूद लोगों ने दीपक के साथ दोबारा बेरहमी से मारपीट की।
घायल दीपक को पहले CH बंजार में प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर RH कुल्लू रेफर किया गया। इलाज के दौरान 8 जनवरी 2026 की रात उनकी मौत हो गई। इसके बाद मामले में धारा 103 BNS जोड़ी गई।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने मौके का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है। मारपीट में शामिल 5 लोगों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है।



