Follow Us:

इस मंदिर में जाने से पहले चेक कर लें अपने कपड़े, जाने और कहां लागू है ड्रेस कोड

डेस्क |

भारत कई धर्मों और खूबसूरत मंदिरों का देश है. यहां पर कई ऐसे प्राचीन मंदिर स्थित हैं, जिनकी हिंदू धर्म में बड़ी मान्यता है. इन मंदिरों में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में कई मंदिर ऐसे भी जहां पर दर्शन करने के लिए आपको ड्रेस कोड फॉलो करना होता है और अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मंदिर में दर्शन की अनुमति नहीं मिलती.

वहीं हिमाचल के शिमला में स्थित जैन मंदिर प्रशासन ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है. श्री दिगंबर जैन सभा की ओर से संचालित ये मंदिर जैन समुदाय के लोगों में लोकप्रिय है.

मंदिर प्रशासन ने हाल ही में नए ड्रेस कोड के बारे में मंदिर के बाहर एक नोटिस लगाया था. नोटिस में लिखा गया था कि सभी महिलाएं और पुरुष शालीन कपड़े पहनकर मंदिर आएं. छोटे कपड़े, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, फटी जींस, फ्रॉक और तीन चौथाई जींस आदि पहनने वालों को मंदिर परिसर के बाहर ही पूजा अर्चना करनी चाहिए.

आपको बता दें कि मंदिर प्रसाशन ने अनुशासन, मर्यादा और हिंदू संस्कृति के मुल्यों को बनाए रखने की आवश्यकता का हवाला देते हुए इसे जरूरी बताया है.

वहीं, कुछ दिनों पहले भी प्रदेश के जिला कांगड़ा के बैजनाथ मंदिर में ड्रेस को लेकर विवाद हुआ था. इसी दौरान मंदिर में एक लड़की छोटे कपड़े डालकर पहुंची थी. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की गई. जिसको लेकर लोगों ने मंदिर में ड्रेस कोड बनाने की मांग की थी. इसी को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

लड़की की वायरल तस्वीर पर कंगना रनौत ने कहा कि, “ये पश्चिमी परिधान है, जिसे गोरे लोगों ने बनाया और बढ़ावा दिया. एक बार वेटिकन यात्रा के दौरान मैंने शॉर्टस और टी-शर्ट पहन ली थी और मुझे वैटिकन परिसर में प्रवेश ही नहीं करने दिया गया था.

जो लोग नाइट ड्रेस और कैजुअल पोशाक पहनकर पहुंचते हैं, वास्तव में ऐसे लोग आलसी प्रकृति के होते है. मुझे नहीं लगता कि ऐसे लोगों को कोई मंशा होती है. लेकिन ऐसे मूर्ख लोगों के लिए धार्मिक स्थलों में प्रवेश के सख्त नियम होने चाहिए.

भारत के इन प्रसिद्ध मंदिरों में हैं जींस और स्कर्ट पहनने पर प्रतिबंध, दर्शन के लिए फॉलो करना होगा ड्रेस कोड

महाबलेश्वर मंदिर, घृष्णेश्वर महादेव मंदिर, महाकाल मंदिर, तिरुपति बालाजी, गुरुवायुर कृष्ण मंदिर, वृदावन के राधा-दामोदर मंदिर में भी जींस व स्कर्ट पहनकर आने पर प्रतिबंद लगाया है.