<p>10 मार्च को चुनावों की घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग सख्ती से अभी तक 10 करोड़ 2 लाख रुपये ज़ब्त किए गए है। इस दौरान 8.51 करोड़ रुपए की शराब पकड़ी गई। 2188565 कैश, 1 करोड़ 28 हज़ार रुपए पकड़े गए। कुल मिलाकर 10 करोड़ दो लाख का कैश सीज़ हो चुका है। ये जानकारी हिमाचल मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिवेश कुमार ने पत्रकार वार्ता में दी उन्होंने बताया कि आयोग के पास 336 शिकायतें पहुंची। जिनमें से 240 की रिपोर्ट का निबटारा हो चुका है। 33 शिकायतें राजनीतिक दलों से प्राप्त हुई। 29 शिकायत केंद्रीय चुनाव आयोग से मिली। जबकि सोशल मीडिया से 7 शिकायत मिली। </p>
<p>उन्होंने बताया हिमाचल में दिव्यांगों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए वाहनों व व्हीलचेयर का भी प्रबंध करवा रहे है। हिमाचल में 55 नामांकन भरे गए। जिनमें से 9 रदद् हुए, एक नामांकन वापिस लिया गया जबकि 45 नामांकन सही पाए गए ये अभ्यार्थी चुनाव लड़ रहे है। हिमाचल प्रदेश में 26,57,464 पुरुष मतदाता, 26,04,615 महिला मतदाता, 47 तृतीय लिंग मतदाता, यानी कि कुल 52,62,126 मतदाता है। इसके अलावा सेवा अहर्ता 66,647 पुरुष मतदाता व 1381 महिला मतदाता है । कुल मिलाकर हिमाचल में 53, 30, 154 मतदाता है। कांगड़ा लोकसभा में 14,27,338, मंडी में 12,81,462, हमीरपुर में 13,62,269 व शिमला में 12,59,085 लाख मतदाता है।</p>
<p>हिमाचल में 1,52,390 मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिनमें से 82,500 पुरुष व 69,880 महिला मतदाता है व 10 तृतीय लिंग मतदाता है। जबकि 30 वर्ष से कम 13,34,823 मतदाता है। हिमाचल में चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्वक करवाने के लिए 207 फ्लाइंग सकाड्स, 207 स्टेटिक सर्विलांस टीम्स, 77 असिस्टेंट ऑब्सर्वेर्स, 134 वीडियो सर्विलांस टीम, 70 वीडियो वीविंग टीम्स व 72 एकाउंटिंग टीम्स गठित की गई है। प्रदेश में कुल 7723 मतदान केन्द्र है जिनमें से 373 अति संवेदनशील व 946 संवेदनशील केन्द्र हैं। इसके अलावा 7 सहायक मतदान केन्द्र है। मतदान संचालन के लिए 7730 पीठासीन अधिकारी व 23,190 मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए है।</p>
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…