जिला बिलासपुर के सुप्रशिद्ध भाखड़ा डैम के फ्लड गेट अभी भी 4 फ़ीट तक खुले हैं। बीबीएमबी प्रशासन को पिछले दो-तीन दिन से बारिश थमने के कारण भाखड़ा डैम का जलस्तर में काफी गिरावट आई है। भाखड़ा डैम की गत रात की बात करें तो भाखड़ा डैम का जलस्तर आंकड़े के अनुसार 1678.06 फिट है, वहीं भाखड़ा बांध का इनफ्लो 39999 और आउटफ्लो 54000 क्यूसेक है।
फ्लड गेट जो पिछले दिनों से 8 फीट खुले थे उनको बीबीएमबी प्रशासन की ओर से 4 फीट करने के बाद अब फ्लड गेटों के माध्यम से जो 20000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है और जनरेशन द्वारा 34000 क्यूसेक पानी सतलुज दरिया में जा रहा है। नंगल डैम से दोनों नेहरो में 23000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
वहीं, सतलुज दरिया में नंगल डैम से छोड़े गए 31000 क्यूसेक पानी सतलुज दरिया में नंगल डैम से छोड़ा जा रहा है। जहां मौसम बदला बरिश होने बंद हुई है उसके साथ ही भाखड़ा बांध में पानी की आमद भी कम हुई है। जिससे सतलुज दरिया किनारे बसे लोगों को कुछ राहत मिली है।