-
रामपुर पुलिस ने गैंग लीडर सोहन लाल उर्फ सोनू और गीता श्रेष्ठ पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे
-
गैंग की 9.22 लाख की संपत्ति जब्त, 10 और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
Sonu Gang Drug Bust in Himachal: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में पुलिस ने नशे के कारोबार पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कुख्यात सोनू गैंग के 21 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
इस गैंग का सरगना सोहन लाल उर्फ सोनू और उसकी सहयोगी गीता श्रेष्ठ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। जांच के दौरान गैंग के 10 और सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आ गए, जिनमें रितिक जिष्टू, पुष्पेंद्र, दिगम्बर सिंह, पवन छेत्री, विपुल, शशि कुमार, हनी लाल, धीरज शर्मा, रमन कायथ और धर्म सिंह उर्फ काकू सोनी शामिल हैं।
पुलिस ने नशे के धंधे से अर्जित 9.22 लाख रुपये की संपत्ति भी जब्त की है। यह कार्रवाई 3 मार्च को हुई जब पुलिस ने सोहन लाल और गीता श्रेष्ठ से 26.68 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। इस जांच के आधार पर पुलिस ने पूरी गैंग का पर्दाफाश किया।
डीएसपी की अपील, 60-70 और संदिग्धों पर नजर
रामपुर के डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि इस मामले में 60-70 और लोगों की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस उन पर कड़ी नजर रख रही है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई करेगी। डीएसपी ने जनता से अपील की कि अगर कहीं भी नशे की गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।



