Follow Us:

बिलासपुर: मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम मे वीरों को किया सम्मानित

|

नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के सौजन्य से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने वीरों को सम्मानित किया। स्वारघाट विकास खण्ड की 03 ग्राम पंचायतों में उन्होंने स्वयं पौधरोपण और वीरों का वन्दन किया।

ग्राम पंचायत टाली में शहीद लांस नायक जगत राम की पत्नी श्रीमती लीला देवी को उनके पति के सर्वोच्च बलिदान के लिए सम्मानित किया गया। लांस नायक जगत राम 16 दिसंबर 1971 को शक्करगढ़ में युद्ध के दौरान दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हुए थे। उनके इस सर्वोच्च बलिदान के लिए पूरा जिला उनका आभारी है।

इसके बाद ग्राम पंचायत बेहल और तरसूह में भी अमृत वाटिका के लिए पौधे लगाए गए। तरसूह में आई टी बी पी से रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट हरदीप सिंह और आर्मी से रिटायर्ड होनररी सूबेदार मेजर ब्रह्मा नन्द को उनकी देश के प्रति सेवाओं के लिए समान्नित किया। अतुल शर्मा ने उन्हें भारत की भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी बताया और कहा कि आज का युवा आपसे बहुत कुछ सीख कर आगे बढ़ सकता है।