<p>अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी व पदमश्री अजय ठाकुर ने पीजी कॉलेज बिलासपुर में पांच दिवसीय उत्त क्षेत्रीय महिला वर्ग की हैंडबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। स्टार खिलाड़ी अजय ठाकुर के साथ सेल्फियां लेने के लिए भीड़ उमड़ पडी। हर कोई अंतरराष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी पदमश्री अजय ठाकुर के साथ अपनी सैल्फी खिंचवाना चाहता था। इस दौरान अजय ठाकुर ने अपने किसी भी फैन को निराश नहीं किया। बारी -बारी से उन्होंने सभी के साथ फोटो व सेल्फियां खिंचवाई।</p>
<p>अजय ठाकुर ने महिला खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस खेल को खेल की भावना से अनुशासित होकर खेलो आपको एक दिन अवश्य आपकी मंजिल मिलेगी। हमेशा अच्छी संगति का अनुशरण करो दुर्व्यसनों से बचो। उन्होंने अपने बाल्यकाल के किस्से सुनाते हुए कहा कि उनके पास अच्छे ढंग के जूते एवं किट नहीं होती थी मगर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनकर देश के लिए एशियाई एवं विश्व कप में खेलने का उनका सपना था। जिसके लिए कड़ा संघर्ष कर सफलता की मंजिल प्राप्त कर सपना पूर्ण किया। जिस कारण आज मैं आपके समक्ष मंच पर आसीन हूं।</p>
<p>उन्होंने महिला खिलाड़ियों से आग्रह किया विद्यार्थी जीवन में चाहे खेल का क्षेत्र हो या फिर पढ़ाई का मोबाइल व सोशल मीडिया का प्रयोग करने से बचें। इससे समय नष्ट होने से भविष्य अंधकारमय बनता है। उन्होंने यह भी कहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी खेल को अलविदा कहने के उपरान्त वे कबड्डी खेल के लिए समर्पित होकर अपने पैतृक गांव में अकादमी खोलकर कबड्डी खेल के भविष्य के कर्णधार तराशेंगे। इस दौरान कॉलेज बिलासपुर के प्रचार्या रामकृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में विभिन्न विश्वविद्यालयों की 31 हैंडबाल की टीमें भाग ले रही हैं।</p>
Himachal Congress Reorganization: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन को पुनर्गठित करने की प्रक्रिया शुरू हो…
Hardoi road accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के…
Post-Monsoon Drought Himachal: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो महीनों से बारिश न होने के…
Daily Horoscope November 25: सोमवार का दिन कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव और नई…
Bareilly GPS Navigation Acciden: बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत…
NCC Raising Day Blood Donation Camp: एनसीसी एयर विंग और आर्मी विंग ने रविवार को…