बिलासपुर (घुमारवीं)- विधान सभा क्षेत्र घुमारवीं के अंतर्गत ग्राम पंचायत करलोटी मे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी मे समापन कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत देश सेवा करते हुए शहीद हुए वीरों को नमन किया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक पंचायत मे वसुधा वन्दन के तहत 75 पौधों का रोपण किया गया।इस कार्यक्रम में केंद्र स्तर के नोडल विभाग नेहरू युवा केन्द्र और राज्य स्तर पर नोडल विभाग ग्राम्य विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान मे जिले की सभी पंचायतों मे इस कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।
आज करलोटी मे जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा और सी आई एस एफ इंस्पेक्टर श्री ललित मोहन सेमवाल के द्वारा शहीदों को नमन किया गया। सी आई एस एफ द्वारा शहीद मलकीयत सिंह के मूर्ति को सलामी भी दी गयी। इसी के साथ करलोटी पंचायत मे वीरों के नाम पर शिलाफलकम का भी आवरण हुआ। इस मे महिला मंडल की महिलाओं ने भी देश भक्ति के गाने गाए तथा वीरों को याद किया। सभी ग्राम वासियों पंच प्रण की शपथ ली। ग्राम प्रधान और शहीदों के परिवार सदस्य उपस्थित रहे।