Follow Us:

बिलासपुरः एक महीने में पुलिस ने की 17 नशा तस्करों की गिरफ्तारी

सुरेन्द्र जंवाल, बिलासपुर |

प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जहां प्रदेशभर में एक माह का ड्रग्स फ्री अभियान चलाया जा रहा है। तो वहीँ 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक चले इस अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा जगह-जगह नाके लगाकर चेकिंग कर नशा तस्करों की धर पकड़ की गई है। वहीँ बात करें बिलासपुर जिला की तो यहां भी एसआईयू टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। जिसके चलते दो अलग मामलों में एक उप प्रधान सिहित बिहार के रहने वाले युवक से 56 ग्राम हेरोइन और 366 ग्राम चरस सहित 24 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है।

इसके सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि एक माह के इस अभियान के अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट के तहत 15 मामले सामने आए है। जिसमे 17 तस्करों की गिरफ्तारी हुई है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों से भारी मात्रा में हेरोइन और चरस बरामद की गई है। एक माह के इस अभियान के खत्म होने के बावजूद भी लगातार नशे के काले कारोबार पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस लगातार प्रयासरत रहेगी।