<p>बिलासपुर में मास्क न पहनने वालों पर पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दी है। गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय महिला कब्बडी खिलाडी एवं पशुराम अवार्ड से सम्मनित इंस्पेक्टर प्रियंका नेगी ने कोरोना महामारी को फैलने से रोकने में अपनी जिम्मेवारी न निभाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम देना शुरू कर दिया है। बिलासपुर सदर थाने में बतौर इंस्पेक्टर तैनात प्रियंका नेगी ने अपनी टीम के साथ मिलकर बस स्टैंड के समीप मास्क न पहनने वाले लोगों का जमकर चालान काटे और उन्हें आने वाले समय में ऐसी गलती दुबारा न होने की नसीहत भी दी।</p>
<p>गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकारें और प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन ओर मास्क पहनने की लगातार जनता से अपील कर रही है, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना मास्क पहने ही घरों से बाहर घूम रहे हैं। ऐसे में प्रियंका नेगी जैसे पुलिस अफसर लापरवाह लोगों का चालान काटकर उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदारी का अहसास दिला रहे हैं।</p>
<p>वहीं, प्रियंका नेगी देश-प्रदेश की जनता से बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर मास्क पहनकर निकलने की अपील करते हुए सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने मास्क न पहनने वाले लोगों के खिलाफ चालान काटने का अभियान आगे भी जारी रहने की बात कही है।</p>
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…