हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी में आज से माता के आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष के गुप्त नवरात्रि प्राचीन परंपराओं के मुताबिक विधि पूर्वक पूजा अर्चना के साथ शुरू हो गए। हालांकि महामारी के चलते माताजी के मुख्य द्वार बंद है और माता के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को भी मनाही की गई है। लेकिन प्राचीन परंपराओं के मुताबिक विधि पूर्वक आज माता के गुप्त नवरात्रि शुरू हो गए हैं। एक गुप्त नवरात्रों में जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पंजाब हिमाचल हरियाणा दिल्ली यूपी बिहार और अन्य प्रदेशों से पहुंचते थे
श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता था लेकिन कोरोना महामारी के चलते यहां पर बाजारों में बिल्कुल भी श्रद्धालु नजर नहीं आ रहे बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा है। शहर की दुकानें भी बंद है क्योंकि यहां का ज्यादातर कारोबार श्रद्धालुओं के और पर्यटकों निर्भर करता है। हालांकि इससे पहले चैत्र नवरात्रि के दौरान बाजार बंद रहे थे और अब गुप्त नवरात्रि भी इस महामारी के कारण श्रद्धालुओं को काफी दुकानदारों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। यह गुप्त नवरात्रि माता के दरबार में विधि पूर्वक मनाए जाएंगे।