Nahan Municipal Dispute: नगर परिषद नाहन में नए मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) को लेकर बुलाई गई बैठक के दौरान कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी की वोटिंग पर भाजपा पार्षदों ने आपत्ति जताई है। भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष ने इसे गैरकानूनी करार देते हुए उपायुक्त (DC) सिरमौर को शिकायत भी सौंपी है।
भाजपा पार्षदों ने जताई आपत्ति
भाजपा पार्षद विक्रम वर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नगर परिषद एक स्वायत्तशासी (ऑटोनॉमस) निकाय है, जिसमें विधायक को आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप और मतदान करने का अधिकार नहीं होता। उन्होंने आरोप लगाया कि एनओसी प्राप्त करने के लिए हुई वोटिंग प्रक्रिया में विधायक अजय सोलंकी ने भी भाग लिया, जो कि नियमों के विरुद्ध है।
विक्रम वर्मा ने कहा कि नगर परिषद के कुछ चुनावों में ही विधायक को मतदान करने का अधिकार होता है, लेकिन नगर परिषद के आंतरिक मामलों में नहीं। विधायक द्वारा वोट डालना नियमों के विपरीत है, इस पर प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए।
मेडिकल कॉलेज शिफ्टिंग का विरोध
भाजपा पार्षदों ने यह भी आरोप लगाया कि गत वर्ष नगर परिषद ने मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट न करने का प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें कांग्रेस विधायकों ने भी सहमति जताई थी। लेकिन अब षड्यंत्र के तहत मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करने की प्रक्रिया चलाई जा रही है, जिसका भाजपा पार्षद पुरजोर विरोध करेंगे।
नगर परिषद अध्यक्ष ने उपायुक्त को सौंपी शिकायत
इस विवाद को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष ने उपायुक्त (DC) सिरमौर को शिकायत पत्र सौंप दिया है और विधायक की वोटिंग प्रक्रिया को अवैध घोषित करने की मांग की है।



