Follow Us:

चुनावों को लेकर एक्टिव मोड में भाजपा,17 विभागों को सौंपी जिम्मेदारियां

|

आगामी विधान सभा चुनावों को लेकर प्रदेश भाजपा एक्टिव मोड में आ गईं है. चुनावों से संबंधित तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यालय दीप कमल चक्कर में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया.
जिसमें चुनावों के सफल प्रबंधन को लेकर पुरी रणनीति तैयार की गई और 17 विभागों का गठन कर उन्हें अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बैठक को लेकर जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि आगामी चुनावों में प्रचार, मेनिफेस्टो, कार्यालय,पोस्टर, झंडा, रैली, टूर, मीडिया प्रबंधन सहित अन्य गतिविधियों को किस तरह से किया जाना है इसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. बहुत जल्द प्रधानमंत्री मोदी भी एम्स के उद्घाटन के लिए बिलासपुर आने वाले हैं.