-
भाजपा कण्डाघाट मण्डल की बैठक में संगठनात्मक जिम्मेदारियों का विभाजन किया गया
-
बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष मदन ठाकुर ने की, प्रमुख पदाधिकारी रहे उपस्थित
-
शिमला संसदीय क्षेत्र संगठन मंत्री भरमौरी ने कार्यकर्ताओं को दिए संगठनात्मक दिशा-निर्देश
कण्डाघाट (सोलन)। भारतीय जनता पार्टी कण्डाघाट मण्डल की एक अहम संगठनात्मक बैठक आज लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह कण्डाघाट में सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष मदन ठाकुर ने की, जबकि भाजपा संगठन मंत्री (शिमला संसदीय क्षेत्र) भरमौरी ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। बैठक का उद्देश्य कार्य विभाजन एवं दायित्व निर्धारण रहा, जिसमें भाजपा के विभिन्न स्तरों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तरसेम भारती, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र परिहार, ज़िला सोलन आईटी विभाग के सह-संयोजक अरुष गुप्ता, तथा मण्डल महामंत्री अरुण ठाकुर ने भी भाग लिया। मंच संचालन का दायित्व महामंत्री हरिचंद ने निभाया।
इस अवसर पर संगठन मंत्री भरमौरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नीति-निष्ठा, संगठनात्मक मजबूती और लक्ष्य आधारित कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने पार्टी के ढांचे को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
मण्डल अध्यक्ष मदन ठाकुर ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया और उनका परिचय मंच पर करवाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में स्पष्ट दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में लगभग 50 कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने पार्टी कार्यों में सक्रिय सहभागिता का संकल्प लिया।
उपस्थित सदस्यों में प्रमुख नाम रहे — अशोक ठाकुर, योगेन्द्र वर्मा, मनीष सूद, तन्नु भाई, राजेश कश्यप, पंकज ठाकुर, जितेन्द्र वर्मा, घनश्याम गुप्ता, मनोज कुमार, अभिषेक ठाकुर, सुरेंद्र सेठी, संदीप, राजीव शर्मा, राकेश, बलदेव, अंजनेश, मन्नु वर्मा, किरण देवी, स्नेहा अग्रवाल, रामेश्वर कौशिक, देवीराम और कुलदीप आदि।
इस बैठक के माध्यम से भाजपा कण्डाघाट मण्डल ने स्थानीय स्तर पर संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम बढ़ाया है।