Follow Us:

BJP विधायक हंसराज अग्रिम जमानत को कोर्ट पहुंचे: नाबालिग के यौन शोषण का आरोप; चंबा पुलिस के बुलाने पर हाजिर नहीं हुए

➤ BJP विधायक हंसराज शर्मा ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में दायर की याचिका
POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी की तलवार लटकी
चंबा पुलिस के बुलाने पर भी नहीं हुए हाजिर, अब उठे सवाल पुलिस की कार्यप्रणाली पर


चंबा। हिमाचल प्रदेश के चुराह से BJP विधायक हंसराज शर्मा पर नाबालिग के यौन शोषण के आरोपों के बाद अब गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है। विधायक ने अग्रिम जमानत के लिए जिला एवं सत्र न्यायालय चंबा में याचिका दायर कर दी है। इस याचिका पर कल सुनवाई हो सकती है।

POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि चार दिन से विधायक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। जबकि पुलिस ने उन्हें आज सुबह 10 बजे थाने में पेश होने को कहा था, मगर वह नहीं पहुंचे।

बीते साल विधायक पर अश्लील चैट और नग्न तस्वीरें मांगने के आरोप लगे थे। तब पीड़िता ने मानसिक दबाव में बयान बदल दिए थे। लेकिन अब पीड़िता ने 7 नवंबर को शारीरिक शोषण के आरोप लगाते हुए नई FIR दर्ज करवाई है।

पीड़िता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर रोते हुए कहा कि उसका परिवार खतरे में है और पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर रही। वहीं, हंसराज शर्मा ने अपने बचाव में वीडियो जारी कर मानहानि का दावा करने की बात कही।

पीड़िता के पिता ने भी कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि उनकी बेटी को अगवा कर शिमला ले जाया गया, मोबाइल तोड़ दिया गया और धमकाया गया।

हिमाचल महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी ने इस मामले में एसपी चंबा से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है और निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। उधर, चंबा पुलिस का कहना है कि पीड़िता का मेडिकल व बयान हो चुके हैं और जांच जारी है।