Follow Us:

वोट हिमाचल की जनता से और नोट बाहर के लोगों को!

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल प्रदेश के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के चम्बी मैदान में भाजपा की ओर से त्रिदेव सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें जिला कांगड़ा और चम्बा जिला के त्रिदेवों को बुलाया गया. इस सम्मेलन में हिमाचल में 2022 में मिशन रिपीट की बात की गई और संगठन को मजबूत करने की बात खी गई.

लेकिन सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा जो बेरोजगारों का है उसे भाजपा ठेंगा दिखाती नजर आई, क्योंकि सम्मेलन के इस आयोजन में कोई कमी नहीं रहे इसका पूरा ध्यान रखा गया, लेकिन कार्यक्रम में व्यवस्थाएं स्थानीय लोगों को ना देकर चंडीगढ़ के लोगों को दे दी गईं. बात इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आज युवा बेरोजगार घूम रहा है और कोई भी पार्टी उसके इस मुद्दे को ध्यान में नहीं ला रही है.

स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात करने वाली सरकार स्वरोजगार की ओर बढ़ावा देने वाले नेताओं के इस सम्मेलन में जब टैंट और साउंड की जरूरत पड़ी तो उसकी व्यवस्था के लिए किसी स्थानीय को रोजगार नहीं दिया गया, लेकिन चंडीगढ़ के व्यक्ति को इसमें सारी व्यवस्था का ठेका दिया गया.