Follow Us:

हिमाचल में ब्लैक फंगस की दस्तक, हमीरपुर की कोरोना संक्रमित महिला पाई गई संक्रमित, IGMC में चल रहा इलाज

पी. चंद |

प्रदेश में अभी कोरोना का कहर थमा भी नहीं की ब्लैक फंगस नाम की एक और बीमारी ने प्रदेश में पैर पसारना शुरू कर दिए हैं। मेडिकल कॉलेज नेरचौक से ब्लैक फंगस के एक पेशंट को आईजीएमसी रेफर किया गया है। उक्त महिला पेशेंट हमीरपुर के खागर क्षेत्र की रहने वाली है और बीपी और शुगर की बीमारी से भी पीड़ित है। 

ये महिला 4 मई को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी और बाद में 8 मई को सांस लेने में दिक्कत के चलते उस हमीरपुर से मेडिकल कॉलेज नेरचौर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उक्त महिला मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गए हैं। जिसके बाद उसे वहां से इलाज के लिए आईजीएमसी रेफर किया गया है। बरहाल महिला की हालत अभी स्थिर है। 

आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज ने बताया कि ब्लैक फंगस कोई नई बीमारी नहीं है। लेकिन कोरोना में जब व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है ऐसे में ये मरीज़ को जकड़ रही है। इसका ईलाज़ संभव है यदि समय रहते अस्पताल में मरीज आ जाए और ईलाज़ कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के साथ साथ आईजीएमसी ब्लैक फंगस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।