Himachal Ration Card Unblock : अब राशन कार्ड उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा ई-केवाईसी न करवाने पर ब्लॉक किए गए राशन कार्ड को अब अनब्लॉक करवाने के लिए विभाग के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विभाग ने एक मोबाइल एप तैयार किया है, जिसकी मदद से राशन कार्ड उपभोक्ता घर बैठे ही ई-केवाईसी करवा सकेंगे और अपना राशन कार्ड अनब्लॉक करवा सकेंगे।
इस एप से विशेष रूप से उन उपभोक्ताओं को फायदा होगा, जिनके परिवार के सदस्य प्रदेश के बाहर या विदेश में रहते हैं और ई-केवाईसी के लिए हिमाचल नहीं आ पा रहे हैं। उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर से “ई-केवाईसी पीडीएस एचपी फेस एप” डाउनलोड कर सकते हैं और आसानी से घर बैठे ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
जो उपभोक्ता मोबाइल एप का उपयोग नहीं कर सकते, वे लोकमित्र केंद्र या नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर ई-पॉश मशीन के माध्यम से भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसके बाद उनका ब्लॉक राशन कार्ड अनब्लॉक हो जाएगा, और वे डिपो में जाकर सस्ते राशन का लाभ ले सकेंगे।