-
ऊना के हरदीप उर्फ जिया का शव 10 दिन बाद भाखड़ा नहर से बरामद
-
बेल्ट से गला घोंटकर हत्या, प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया
- चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी
Bhakra Canal Body Recovery: ऊना शहर से सटे अपर अरनियाला गांव के रहने वाले 19 वर्षीय हरदीप उर्फ जिया का शव 10 दिन बाद पंजाब के नंगल के पास स्थित भाखड़ा नहर से बरामद किया गया है। शव की तलाश में बीते दो दिनों से गोताखोरों की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही थी।
मंगलवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने गोताखोर कमलप्रीत सैनी की टीम को सूचना दी कि नहर में एक शव बहता हुआ देखा गया है। टीम ने शव को नहर के बीच से किनारे लाकर सुरक्षित बांध दिया और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद थाना सदर ऊना के प्रभारी इंस्पेक्टर गौरव भारद्वाज मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त करवाई। परिवार ने कपड़ों और कंधे पर दराट से किए गए हमले के निशान से शव की पहचान की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हत्या की पूरी कहानी
यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया कि 26 फरवरी को हरदीप के अपहरण की एफआईआर दर्ज की गई थी। 27 फरवरी को पुलिस ने देहलां निवासी तरनजीत सिंह और रायपुर सहोड़ा निवासी मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। अगले ही दिन मुख्य आरोपी वंश उर्फ बंटू और एक नाबालिग लड़की को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से पकड़ा गया।
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि हरदीप की हत्या बेल्ट से गला घोंटकर की गई थी और उसके शव को नंगल से आनंदपुर साहिब की ओर बहने वाली नहर में फेंक दिया गया था। पुलिस ने बताया कि हरदीप को उसकी पूर्व प्रेमिका ने मिलने के लिए बुलाया था और वहां से उसका अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी तीन दिन की पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े हर पहलू की छानबीन कर रही है।



