Follow Us:

मंडी, हमीरपुर और चंबा के बाद अब कुल्लू में बम धमाके की धमकी, दफ्तर और कॉलेज बंद

  • मंडी, हमीरपुर और चंबा के बाद अब कुल्लू में बम धमाके की धमकी

  • रात 1:44 बजे आई मेल से मचा हड़कंप, दोपहर बाद मिली जानकारी

  • डीसी ऑफिस खाली कराया गया, कॉलेज में छुट्टी घोषित


Bomb threat Himachal: हिमाचल प्रदेश में बम धमाके की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहामंडी, हमीरपुर और चंबा के बाद अब कुल्लू जिला प्रशासन को भी एक ईमेल के माध्यम से धमकी मिली है, जिसने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। यह मेल वीरवार रात करीब 1:44 बजे भेजी गई थी, लेकिन तकनीकी कारणों से यह मेल देर दोपहर ही देखी जा सकी।

जैसे ही मेल की जानकारी उपायुक्त कुल्लू की निजी सचिव को मिली, उन्होंने तुरंत डीसी कुल्लू को इसकी सूचना दी। इसके बाद एहतियातन जिला प्रशासन कार्यालय को खाली करवाया गया, और सभी कर्मचारी बाहर परिसर में एकत्र हो गए।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कुल्लू कॉलेज में भी तत्काल छुट्टी घोषित कर दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

कुल्लू पुलिस की साइबर सेल ने ईमेल की जांच शुरू कर दी है, और धमकी भेजने वाले का IP ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले भी राज्य के अन्य जिलों को ऐसी ही धमकियां मिल चुकी हैं, जिससे प्रदेश में भय और असमंजस का माहौल बना हुआ है

प्रशासन की ओर से कहा गया है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से तैयार है। हालांकि, अभी तक धमकी को लेकर कोई ठोस सबूत या संदिग्ध सामने नहीं आया है।