Follow Us:

बच्चों से पर्स-बैग उठवाने वाली दोनों शिक्षिकाओं को मिली क्लीन चिट

समाचार फर्स्ट |

पिछले महिने सोशल मीडिया पर वायरल हुई बच्चियों के हाथों में उठाए गए टीचर्स  के पर्स मामले पर शिक्षा विभाग ने दोनों टीचर्स को क्लीन चिट दे दी है। दुसरी जांच रिपोर्ट में भी कुछ सामने नहीं आने के बाद विभाग ने दोनों टीचर्स को क्लीन चिट दे दी।

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बिलासपुर देवेंद्र पाल ने बताया कि दुसरी जांच रिपोर्ट उनके पास पहुंच गई है तथा उसमें भी बच्चियों ने अपनी ईच्छा से टीचर्स का पर्स उठाने की बात कबूली है। जिसके आधार पर टीचर्स को चेतावनी जारी करने के साथ ही मामला समाप्त हो गया है।

शिक्षा विभाग ने 2 बार मामले की जांच करवाई थी । दोनों रिपोर्टों  में कुछ नया नहीं है। दोनों ही जांच रिपोर्ट टीचर्स के पक्ष में आई हैं। द्वितीय जांचकर्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य कुलदीप चंद ने बताया कि उन्हें प्रथम जांच रिपोर्ट की कोई जानकारी नहीं है तथा उन्होंने छात्राओं, टीचर्स, एस.एम.सी. सदस्यों और गांव के लोगों के बयान सुनने के बाद सारे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके डिप्टी डायरैक्टर बिलासपुर को सौंप दी है।

ये भी पढ़ें- बच्चों से पर्स-बैग उठवाने वाली दोनों शिक्षिकाओं को नोटिस जारी