हिमाचल

दोनों विधायक जिस विचारधारा से आए थे उसी में चले गए: आलोक शर्मा

राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता एवं मंडी संसदीय क्षेत्र के मीडिया प्रभारी आलोक शर्मा ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी भाजपा की डब्बल इंजन की सरकार के दौर में चर्म पर है. यहां पत्रकारों से बात करते हुए आलोक शर्मा ने कहा कि महंगाई से आज आम आदमी त्रस्त है. जबकि बेरोजगारी का ग्राफ 1972 के बाद अब सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंच चुका है. पैट्रोल डीजल के दाम बढऩे से महंगाई बढ़ी है.

वहीं पर जीएसटी की वजह से सेब उद्योग प्रभावित हुआ है, सेब के कार्टन पर भी जीएसटी लगाया गया है. उन्होंने मांग की है कि जीएसटी काउंसिल की मिटिंग में सेब उद्योग से जुड़ी वस्तुओं पर से जीएसटी हटाया जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में युवाओं की नौकरियां छीन ली गई है. उसी प्रकार इस दौरान हिमाचल का हथकरघा और पर्यटन उद्योग प्रभावित हुआ है. इस दौरान सरकार की ओर से होटल कारोबारियों से बिजली के बिल माफ नहीं किए गए है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के युवा सेना में भर्ती होने के लिए सदैव तैयार रहते हैं. केंद्र सरकार ने अग्रिपथ योजना शुरू कर पूर्व में सेना भर्ती के टेस्ट पास कर चुके युवाओं के साथ अन्याय किया है. उन्होंने मांग की है कि जिन युवाओं ने सेना भर्ती टेस्ट पास कर लिया है उन्हें तत्काल प्रभाव से नियुक्ति प्रदान की जाए.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी चर्म पर है. सेब बागवानों, युवाओं और गृहणियों से किए वादे को पुरा करने में डब्बल इंजन की सरकार फेल हुई है. कांग्रेस के दो विधायकों के भाजपा में जाने के सवाल पर आलोक शर्मा ने कहा कि दोनों ही जिस विचारधारा से आए थे उसी में वापस चले गए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें कांग्रेस की ओर से जारी सर्वे की भनक उन्हें लग गई थी और उन्हें लग रहा था कि आने वाले विधानसभा चुनावों में उन्हें टिकट नहीं मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में विधायकों की खरीदफरोक्त की टनल बना रखी है. वहीं पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि टिकटों का वितरण सही ढंग से किया जाएगा. यह जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ सीएलपी लीडर की भी है.

Neha

Recent Posts

जय राम ठाकुर ने विधानसभा में दी भगवान को चुनौती : सीएम

भरमौर (चंबा): चंबा जिले के भरमौर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर…

6 hours ago

देशवासी सिर्फ़ नरेन्द्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक है: जयराम ठाकुर

शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतवासी  नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार…

6 hours ago

हिमाचल प्रदेश में चल रही है मित्रों की सरकार: डॉ. राजीव भारद्वाज

कांगड़ा-चंबा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा की हिमाचल प्रदेश में मित्रों की…

6 hours ago

किसानों के मुद्दों को प्राथमिकता में शामिल करने वालों को समर्थन देगा संयुक्त किसान

लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल में किसानो के विभिन्न संगठनों ने संयुक्त किसान मंच के…

6 hours ago

सुक्खू सरकार की गलत नीतियों से हिमाचल से बड़े बड़े उद्योगों का हुआ पलायन

हिमाचल प्रदेश में पिछले 16 महीने के कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उद्योगों का प्रदेश…

6 hours ago

डॉ यशवंत सिंह परमार की 44 वी पुण्यतिथि , कांग्रेस कार्यालय में दी श्रद्धाजंलि

हिमाचल निर्माता व प्रथम मुख्यमंत्री डॉ यशवंत सिंह परमार की 44वी पुण्यतिथि पर प्रदेश भर…

9 hours ago