Follow Us:

Breaking: प्रदेश में 26 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, स्पताह में दो दिन खुलेंगी हार्डवेयर की दुकानें

पी. चंद |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में चर्चा के बाद कोरोना कर्फ्यू को 26 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। वहीं, कैबिनेट ने सप्ताह में दो दिनों तक हार्डवेयर की दुकानों को खोलने का फैसला लिया है। सरकार के फैसले के अनुसार अब मंगलवार और शुक्रवार को कोरोना कर्फ्यू के दौरान हार्डवेयर की दुकानें खोली जा सकेंगीं।

इसके अलावा कैबिनेट ने विवाह शादियों को बिना बैंड बाराती और तामझाम के सिर्फ़ घर में ही करने का फ़ैसला लिया है। हालांकि सरकार ने लोगों से विवाह शादियों को स्थगित करने की भी की अपील हैं। वहीं, कोरोना कर्फ्यू के दौरान पहले जैसी बंदिशें जारी रहेंगी।