सावधान! अगर हिमाचल प्रदेश में कोई नया पुल बना हो तो उससे गुजरने से बाज आ जाएं। यह जोखिम आपकी जान को ख़तरे में डाल सकता है। जी हां, प्रदेश में निर्माण कार्यों की ऐसी हालत हो गई है कि न चाहते हुए भी जनहित में यह चेतावनी जारी करनी पड़ रही है।
आपको यकीन नहीं हो रहा तो ताजा मामला मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल का है। यहां पड़सल गैहरा में बना ब्रिज एक दिन बाद ही ढह गया। गौरतलब है कि इस पुल का निर्माण डेढ़ करोड़ की लागत से हो रहा है। लेकिन, निर्माण के अगले दिन ही इसका ज़मीदोज़ हो जाना ढेरों सवाल खड़े कर रहा है। मामले में पहले ही ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की गई थी। अब इस घटना से ग्रामीण खासे नाराज हैं।
असल मसला यहीं तक सीमित नहीं है बल्कि इस मामले में अधिकारी भी विभागीय जांच से कतरा रहे हैं। ग्रामीणों ने इस मामले में विजिलेंस जांच की मांग की है। आरोप है कि ब्रिज के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ और इसमें कई बड़े अधिकारियों की मिलीभगत है।
गौरतलब है कि यह पुल पहले से ही विवादों में रहा है। किसान इस पुल के निर्माण कार्य के खिलाफ थे। उन्होंने इसके जरिए खेत को तबाह करने के आरोप लगाए थे।