Follow Us:

भारत सरकार के हर कदम के साथ खड़े हैं पूर्व सैनिक: Retd. ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर

|

  • ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेनाओं का आभार जताया

  • पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को एकजुट होकर देशहित में कार्य करने का आह्वान

  • पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर भारत ने दुनिया को दिखाया सैन्य सामर्थ्य


Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में भारतीय सशस्त्र सेनाओं के पराक्रम को लेकर भावनात्मक और देशभक्ति से ओतप्रोत प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) खुशहाल ठाकुर, युद्ध सेवा मेडल विजेता व अध्यक्ष, पूर्व सैनिक लीग मंडी, ने भारत की सशस्त्र सेनाओं को तहे-दिल से धन्यवाद व्यक्त किया है और कहा है कि हम सभी पूर्व सैनिक, वीर नारियां, डिफेंस वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन और सैनिक परिवार भारत की सेना का हिस्सा बनकर गर्व का अनुभव कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने सिर्फ पाकिस्तान को ही सबक नहीं सिखाया, बल्कि पूरी दुनिया को यह सन्देश दिया कि भारत अपने नागरिकों, सीमाओं और संस्कृति की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। उन्होंने इसे भारत की राजनीतिक और कूटनीतिक दूरदर्शिता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह ऑपरेशन भारत के विश्वगुरु बनने के सपने की रक्षा और साकार करने की दिशा में बड़ा कदम है।

ब्रिगेडियर ठाकुर ने बताया कि कार्यकारिणी द्वारा सभी पूर्व सैनिकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे एक अनुशासित नागरिक की तरह देश की उम्मीदों पर खरा उतरें, देशद्रोही और असामाजिक तत्वों पर नजर रखें और समाज को जागरूक करें। उन्होंने सैनिकों की जिम्मेदारी निभाने के लिए लीग के साथ जुड़ने और एकजुट रहने की अपील की।

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सैन्य सफलता को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम, फाइटर एयरक्राफ्ट्स, मिलिट्री एस्टैब्लिशमेंट्स को तहस-नहस कर दिया और पाकिस्तान को परमाणु हथियार का इस्तेमाल करने से लाचार कर दिया। यह हमारे लिए गर्व का विषय है, लेकिन साथ ही यह चेतावनी भी देता है कि घायल सांप दोबारा वार कर सकता है, इसलिए हमें और सतर्क रहने की आवश्यकता है

अंत में, उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान के लातों के भूत बातों से नहीं मानते। हम सभी पूर्व सैनिक सरकार और सेना के साथ पूरी निष्ठा से खड़े हैं और यह वचन देते हैं कि अंतिम सांस तक भारत माता की रक्षा के लिए तैयार हैं।”