➤ अरुणाचल प्रदेश में सड़क हादसे में जवान पवन कुमार का निधन
➤ गोबिंद सागर झील किनारे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
➤ गांव में उमड़ा जनसैलाब, नम आंखों से दी विदाई
श्री नयना देवी विधानसभा क्षेत्र की जकातखाना पंचायत के रहने वाले जवान पवन कुमार का सोमवार को अरुणाचल प्रदेश में हुए एक सड़क हादसे में दुखद निधन हो गया। पवन बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनकी शहादत की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
मंगलवार देर शाम जब पवन का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा, तो वातावरण गमगीन हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था और हर किसी की आंखें नम हो गईं। बुधवार को गोबिंद सागर झील के किनारे राजकीय सम्मान और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान उनके पुत्र अर्णव धीमान ने मुखाग्नि दी।

अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए गांव-गांव से लोग पहुंचे। हजारों की भीड़ ने नम आंखों से अपने जवान बेटे को अंतिम विदाई दी। इस दौरान विधायक रणधीर शर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्ष मान सिंह धीमान, एसडीएम धर्मपाल, तहसीलदार संजीव प्रभाकर सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि पवन कुमार का निधन क्षेत्र और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। सरकार और प्रशासन परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेगा। वहीं स्थानीय ग्रामीणों और साथियों ने पवन कुमार को एक मिलनसार, सरल और कर्तव्यनिष्ठ इंसान बताया। उनके साथी जवान देसराज भावुक होकर बोले कि पवन हमेशा ड्यूटी के प्रति समर्पित रहते थे और सबके लिए प्रेरणा स्रोत थे। उनका जाना संगठन और साथियों के लिए गहरी क्षति है।



