Follow Us:

बोधगया से हिमाचल पहंचे बौद्ध भिक्षु, 2100 KM का सफर पैदल किया तय

डेस्क |

बोधगया से हिमाचल प्रदेश में शांति का संदेश लेकर यात्रा पर निकले बौद्ध भिक्षु अपनी यात्रा के अंतिम चरण को लेकर पिछले कल धर्मशाला पहुंचे.

बता दें कि तिब्बतियन भिक्षु द्वारा यह यात्रा महीनों से की जा रही है. यह तबियतन भिक्षु यह यात्रा ना तो किसी मोटर से ना ही किसी गाड़ी से बल्कि यह यात्रा पैदल कर रहा है. वह साथ ही अपने साथ एक रथ लिये भी है. इस रथ को खींचते हुए यह भिक्षु धर्मशाला पहुंचा.

बोध गया से सफर करते हुए दिल्ली और उसके बाद दिल्ली से सफर करते हुए हिमाचल प्रदेश में पहुंच कर मंडी रिवालसर में भी पद यात्रा करते हुए रथ को खींचते पहुंचे उसके बाद धर्मशाला के दिन अपनी अंतिम यात्रा के पड़ाव पर पहुंचे.

तबीयत भिक्षु द्वारा शांति का का संदेश दिया जा रहा है.  रथ पर हिंदी और एंगीश भाषा मे भिक्षु की यात्रा के बारे में वर्णन किया गया है गौरतलब है कि तिबितीयन भिक्षु को ना तो हन्दी भाषा का ज्ञान है ना ही अंग्रेजी का, वह इनके द्वारा 2100 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया गया.