Follow Us:

बजट2022: अब तीन साल के लिए मान्य होगा हिम केयर कार्ड, सरकार ने बढ़ाई रिन्युल अवधि

पी.चंद |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट भाषण के दौरान हिम केयर कार्ड को लेकर भी राहत प्रदान की है। सरकार ने अब हिमकेयर कार्ड के रिन्यू करने की अवधि को बढ़ा दिया है। अब हिम केयर कार्ड एक नहीं बल्कि पूरे तीन साल के लिए मान्य होगा। इससे पहले इसे एक साल बाद रिन्यू करना पड़ता था।

इसके अलावा सरकार ने हिम केयर कार्ड के पंजीकरण को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। अब लोग साल भर हिम केयर कार्ड बनवा सकेंगे। इससे पहले सरकार द्वारा ही यह तय किया जाता था कि हिम केयर कार्ड कब बनाए जाएंगे।

वहीं, मुख्यमंत्री ने मोबाइल क्लीनिक योजना शुरू करने का भी ऐलान किया है। क्लीनिक मोबाइल योजना में डॉक्टर पारिवारिक तौर पर काम करेगा। इसके अलावा सरकार ने 50 नई एंबुलेंस खरीदने और डॉक्टरों के 500 पदों को भरने का भी ऐलान किया है। बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल मे अभी 2400 डॉक्टर कैडर हैं। उन्होंन बताया कि सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 2752 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है।