Categories: हिमाचल

झोटों की लड़ाई पर हाईकोर्ट सख्त, कसुम्पटी के विधायक के साथ डीसी शिमला, एसपी तलब

<p>शिमला के मशोबरा में झोटों की लड़ाई के मामले में कुसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह बुधवार को हाईकोर्ट पेश हुए। साथ ही डीसी शिमला रोहन ठाकुर व एसपी सौम्या भी हाईकोर्ट में पेश हुईं। इस दौरान अनिरुद्ध सिंह ने कोर्ट में अफिडेविट पेश किया। कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजय करोल और जस्टिस संदीप शर्मा की बैंच ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से पहले से ही रोक लगी हुई है, उसने बाद भी ऐसी जगह पर जनप्रतिनिधियों व अफसरों को उपस्थित नहीं होना चाहिए।</p>

<p>पत्रकारों से बातचीत के दौरान अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि कोर्ट में पत्र लिखकर तमिलनाडू की तर्ज पर जानवरों की लड़ाई करवाने के लिए अनुमति देने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई के दौरान इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा कि जानवरों को कोई नुकसान न पहुंचे। अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि कानून का पालन किया जाएगा जो भी आयोजन होगा वह कानून के दायरे में होगा। कोर्ट भी यहां की परंपराओं के भली-भांति वाकिफ है।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>16 सितंबर को लड़वाए थे झोटे</strong></span></p>

<p>सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के बावजूद 16 सितंबर को मशोबरा में&nbsp; झोटों की लड़ाई हुई थी&nbsp;झोटों की लड़ाई के आयोजन रोकने की गुहार को लेकर सुनील मोहन जेटली द्वारा चीफ जस्टिस के नाम लिखे पत्र को जनहित याचिका मानते हुए इसकी सुनवाई हुई थी। मोहन जेटली ने पत्र में आरोप लगाया था कि बीते 16 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद मशोबरा में बुल फाइट्स का आयोजन किया गया, जोकि सरासर गलत है।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>20 दिसंबर को मांगा था जवाब</strong></span></p>

<p>इस मामले में हाईकोर्ट ने अनिरुद्ध सिंह को नोटिस जारी कर 20 दिसंबर तक जवाब मांगा था, जिसके चलते वे आज कोर्ट के समक्ष पेश हुए। इस मामले की पिछली सुनवाई के दौरान एसपी शिमला और डीसी शिमला ने अदालत में कहा था कि झोटों की लड़ाई का आयोजन मंदिर कमेटी ने किया था, लेकिन इसकी जानकारी जिला प्रशासन को नहीं थी।</p>

<p>गौर हो कि शिमला और सोलन के कई इलाकों में मां काली को प्रसन्न करने के लिए दशकों से पारंपरिक झोटों की सांकेतिक लफी का आयोजन करवाते हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा पशुओं के साथ क्रूरता अधिनियम के तहत इस पर रोक लगा दी है</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

अमेरिका की ध्रुवी पटेल के सिर सजा Miss India Worldwide का ताज

समाचार फर्स्‍ट एजेंसी Washington: अमेरिका में ‘कम्प्यूटर इन्फॉर्मेशन सिस्टम’ की छात्रा ध्रुवी पटेल को ‘मिस…

5 hours ago

27 या 28 सितंबर को इंदिरा एकादशी कब है? जानें

  Indira Ekadashi 2024 : हिंदू धर्म में आश्विन मास की पहली एकादशी व्रत का…

5 hours ago

दोपहर 12 बजे हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक: क्या होंगे प्रमुख निर्णय?

  Shimla:  राज्य मंत्रिमंडल की बैठक शुक्रवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की…

5 hours ago

आज का ज्योतिषीय प्रभाव

आज का राशिफल 20 सितम्बर 2024, शुक्रवार मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले,…

5 hours ago

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

19 hours ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

20 hours ago