हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन रिक्रूटमेंट एजेंसी शिमला ने बैंकिंग एवं फाइनेंस सेक्टर, प्रोजेक्ट, कॉल सेंटर, औद्योगिक क्षेत्रों में विभिन्न पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एचपीयूएसएसए एजेंसी शिमला के माध्यम से ही यह पद भरे जा रहे हैं. एजेंसी के उपनिदेशक अश्वनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एजेंसी ने आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है .
एजेंसी ने (757) पदों को भरने के लिए अंतिम तिथि 20 सितंबर 2022 शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए है. अब अभ्यर्थी 20 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं . निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे, उनके ऊपर कोई गौर नहीं किया जाएगा. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. यहां करें आवेदन…
प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के लिए एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय पहचान पत्र, हिमाचली बोनाफाइड , पीडीएफ, फाइल बनाकर निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं. 18 से 50 आयु वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को 5 वर्ष तक छूट का प्रावधान है.
वहीं, सबसे अधिक पद आईटीआई ट्रेड एवं सिक्योरिटी सेक्टर के भरे जाएंगे. यह सभी पद हॉस्पिटल, आईसीआईसीआई बैंक , बजाज, इनसलैंड बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी बैंक , मणिपुरम फाइनेंस, स्टेट पावर प्रोजेक्ट, सोसाइटी ,मॉल, कॉल सेंटर ,सिक्योरिटी एजेंसी, एलजी, चेकमेट, सिग्मा, गोदरेज, कैडबरी, हिमाचल सरकार के पंजीकृत औद्योगिक क्षेत्रों में भरे जाएंगे.
उन्होंने बताया कि इसमें क्लर्क (जूनियर ऑफिस असिस्टेंट) , स्टाफ नर्स एएनएम, जीएनएम, स्टोर कीपर, कंप्यूटर ऑपरेटर, हैडगार्ड, सुरक्षा गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, सिक्योरिटी ऑफिसर , ड्राइवर, लैब टेक्नीशियन , मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव , फील्ड सर्वे एग्जीक्यूटिव , बैंक लोन एजेंट, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, कार्यालय सहायक .
पॉलिटेक्निक ट्रेड , आईटीआई ऑल ट्रेड ,अकाउंटेंट फीमेल ,ऑफिस कोऑर्डिनेटर, बैंक ईएमआई रिकवरी एग्जीक्यूटिव , ब्रांच मैनेजर, टीम मैनेजर, एरिया सुपरवाइजर, जूनियर इंजीनियर सिविल, पैकिंग हेल्पर, केयरटेकर फीमेल, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर , पेट्रोल पंप अटेंडेंट , टेलीकॉलर फीमेल , कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव , फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव , बिलिंग रीडर , प्लेसमेंट अधिकारी एजेंट , पीएन कम हेल्पर के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. यह सभी पद दो वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे.
जिन्हें बाद में रेगुलर किया जाएगा. इन पदों के लिए अनिवार्य वांछनीय/ शैक्षणिक योग्यता एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर देख सकते हैं. अभ्यर्थियों का फाइनल चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा / स्क्रीनिंग एग्जाम (150) क्रमांक एवं इंटरव्यू (30) क्रमांक के आधार पर ही किया जाएगा. सभी पदों की लिखित परीक्षा 25 सितंबर 2022 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर 24 सितंबर को ऑनलाइन ही दिए जाएंगे .
सभी पदों की लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश, गणित, समाजशास्त्र विषय से संबंधित (150) एमसीक्यू ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा का परिणाम 22 अक्टूबर 2022 को घोषित किया जाएगा. एजेंसी द्वारा नियुक्त /चयनित किए गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जोइनिंग लेटर भारतीय डाक माध्यम द्वारा भेजे जाएंगे.
नियुक्त किए गए उम्मीदवारों की सूची एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी. असफल उम्मीदवारों को भी नौकरी दी जाएगी.
असफल उम्मीदवारों को एजेंसी अपनी विभिन्न ब्रांच/ शाखा/ कार्यालयों हेतु प्लेसमेंट एजेंट नियुक्त किया जाएगा. नियुक्त / चयनित किए गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान 10700/- से लेकर 35910/- वेतनमान रुपए ग्रेड-पे तक दिया जाएगा. इसके अलावा अन्य सुविधाएं जनरल प्रोविडेंट फंड , ईपीएफ, मेडिकल इंश्योरेंस, दुर्घटना बीमा, महंगाई भत्ता, इंसेंटिव ,बोनस, प्रमोशन, की सुविधा भी मिलेगी. उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034 एवं 94181-39918, 62305-90985 पर संपर्क कर सकते हैं.